हिंदी और परिसीमन को लेकर तमिलनाडु और केंद्र सरकार के बीच लड़ाई चल रही है. स्टालिन द्वारा ‘हिंदी थोपे जाने' के विरोध के पीछे सबसे बड़ी वजह क्या है? इसके अलावा बिहार की राजनीति पर भी बात हुई, जहां इस बात की अटकलें लगाई जा रही हैं कि जेपी नड्डा और नीतीश कुमार के बीच बंद कमरे में क्या डील (JP Nadda Nitish Kumar deal) हुई? क्या नीतीश जल्द ही अपने बेटे (Nitish Kumar son) को राजनीति में आगे बढ़ाने जा रहे हैं?