मास्टरक्लास(Masterclass), लल्लनटॉप का ख़ास कार्यक्रम. यहां सीरिया के ताज़ा घटनाक्रमों पर विस्तार से चर्चा हुई है. यहां बशर अल-असद (Syria Bashar al-Assad) का 24 साल पुराना शासन गिर गया और विपक्षी ताकतों ने सीरिया को राष्ट्रपति बशर अल-असद के शासन से मुक्त घोषित कर दिया. पूर्व राष्ट्रपति की अभी तक कोई जानकारी नहीं है कि वो कहां गए. अब तक क्या-क्या हुआ, आगे क्या होगा, जानने के लिए देखिए वीडियो.