गेस्ट इन द न्यूजरूम में इस बार हमारे मेहमान हैं, सिंगर और एक्टर स्वानंद किरकिरे (Swanand Kirkire). उन्होंने ‘तू किसी रेल सी’, ‘ऑल इज़ वेल’, ‘पियू बोले’ जैसे गाने गाये-बनाए हैं. इंटरव्यू के दौरान स्वानंद ने आमिर खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और एनिमल फिल्म को लेकर खुलकर बात की. साथ ही, उन्होंने अपने NSD के दिनों को भी याद किया. पूरी बातचीत सुनने के लिए वीडियो देखिए.