The Lallantop
Logo

तारीख: कहानी प्लास्टिक सर्जरी के जनक सुश्रुत की

सुश्रुत को दुनिया सर्जरी और विशेष रूप से प्लास्टिक सर्जरी में उनके योगदान के लिए याद करती है. उनको "प्लास्टिक सर्जरी का जनक" माना जाता है.

आज के समय में प्लास्टिक सर्जरी आम बात हो गई है. सब अपने प्राकृतिक शरीर को सर्जरी की मदद से अपने मनमुताबिक शेप देने की कोशिश में रहते हैं. ज़्यादातर लोग समझते हैं कि मेडिकल साइंस की कई और खोजों की तरह प्लास्टिक सर्जरी की शुरुआत भी पश्चिम में हुई होगी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्लास्टिक सर्जरी का सिद्धांत नया नहीं है. 2,000 साल से भी पहले प्राचीन भारत में इसपर काम होता था. आज तारीख के एपिसोड में हम जानेंगे, इसी प्लास्टिक सर्जरी के जनक के बारे में. कौन थे सुश्रुत, जानने के लिए देखिए वीडियो.