अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के अल्पसंख्यक संस्थान के दर्जे पर 8 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया है. क्या है AMU का अल्पसंख्यक दर्जा? और क्यों है AMU का अल्पसंख्यक दर्जा? इन सवालों पर बैठी सुप्रीम कोर्ट की 7 जजों की संवैधानिक बेंच ने क्या कहा? CJI धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ का ये आखिरी वर्किंग डे था. वो चाहते तो 100 सालों से चल रहे इस विवाद को खत्म कर सकते थे. लेकिन वो कहाँ अटके कि मामले को नई बेंच को ट्रांसफर कर दिया? आज के लल्लनटॉप शो में हम इस पर ही चर्चा करेंगे. फिर चलेंगे उत्तर प्रदेश, जहां के हजारों लाखों छात्र उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग यानी UPPSC के नए नियमों पर उबले हुए हैं. क्या है ये पूरा मामला? इस पर भी विस्तार से चर्चा करेंगे.