The Lallantop
Logo

मध्यप्रदेश के सुंदरलाल पटवा की कहानी जिन्हें शिवराज सिंह का गुरु कहा जाता है

कौन था नरेंद्र मोदी को 'बाहरी' बताने वाला ये नेता?

मुख्यमंत्री के आज के एपिसोड में कहानी मध्यप्रदेश के उस नेता की, जो कहता था कि उसे धोखे से राजनीति में लाया गया. 11 नवंबर, 1924 की पैदाइश वाले इस नेता ने 17 साल की उम्र से ही आरएसएस जॉइन किया और पूरे 6 साल प्रचारक भी रहा. वो दो बार मुख्यमंत्री बना. लेकिन नसीब ऐसा कि दोनों बार बर्खास्त कर दिया गया. नाम सुंदरलाल पटवा.