The Lallantop
Logo

गले में सांप लपेटने वाले नेता संजय पासवान कभी नरेंद्र मोदी से ऊपर आंके गए थे

अब संजय बिहार विधान परिषद के सदस्य हैं.

अटल बिहारी वाजपेयी कैबिनेट में राज्य मंत्री रहे संजय पासवान बिहार के दलित नेता हैं. केंद्रीय मंत्री के तौर पर उनके करियर का हाई पॉइंट वो था, जब वो गले में माला लपेटे तस्वीरें खिंचवाते नजर आए. कहते सुनाई दिए कि तंत्र-मंत्र को भी स्कूली सिलेबस का हिस्सा होना चाहिए. नक्सली आंदोलन से संघ की राजनीति, दलित नेता होते हुए ये कहना कि पार्टी चलाना और संभालना दलितों के बस की बात नहीं. बड़े विरोधाभास हैं उनकी राजनीति में. पॉलिटिकल किस्से में जानिए इस कद्दावर नेता की कहानी.