The Lallantop
Logo

क्या होता है स्पेक्ट्रम जिसकी नीलामी से सरकार ने करोड़ों कमाए ?

26 जून 2024 को एक खबर आयी. खबर ये कि 2 दिन में सरकार ने टेलीकॉम कंपनियों से 11 हज़ार करोड़ कमाए. ये कमाई किसी टैक्स से नहीं हुई है बल्कि एक एक ऑक्शन के जरिए हुई है.

26 जून 2024 को एक खबर आयी. खबर ये कि 2 दिन में सरकार ने टेलीकॉम कंपनियों से 11 हज़ार करोड़ कमाए. ये कमाई किसी टैक्स से नहीं हुई है बल्कि एक एक ऑक्शन के जरिए हुई है. एक ऐसी चीज का ऑक्शन जो दिखती भी नहीं है. ना इसे सरकार ने बनाया है. बस कहने को ये कुछ तरंगे हैं. इन्हीं तरंगों के समूह को स्पेक्ट्रम कहते हैं. तो इस वीडियो में बात करेंगे -

-स्पेक्ट्रम आखिर क्या होता है जिसे बेच कर सरकार हज़ारों करोड़ कमा रही है?

-5G टेक्नोलॉजी काम कैसे करती हैं?

-5G में मिलने वाली इतने तेज़ स्पीड की वजह क्या है?

-स्पेक्ट्रम खरीद कर रिलांस, एयरटेल ने क्या बड़ा प्लान किया है?