कहानी कहती है कि सुकरात को जब जहर का प्याला दिया गया, उनके आखिरी शब्द थे, "क्रिटो, हम पर एस्क्लेपियस का एक मुर्गा बकाया है. उसे जरूर चुका देना' सुकरात को जहर का प्याला दिए जाने की ये कहानी हम सबने सुनी है. लेकिन सवाल है कि आखिर क्यों? बिखरे बाल, बड़ी-बड़ी आंखें और बेडौल शरीर वाला एक बूढ़ा, ऐसा क्या कर गया कि उसे पश्चिम में दर्शन का जन्मदाता कहा जाता है. वीडियो देखें.