The Lallantop
Logo

Share Market में गिरावट? तो National Savings Certificate में आजमाएं किस्मत, बढ़िया रिटर्न और ढेरों फायदे

Malamaal Weekend: अगर आप निवेश के नए ऑप्शन देख रहे हैं तो National Saving Certificate के बारे में जान सकते हैं. Share Market के गिरने के दौर में भी यह स्कीम अच्छा रिटर्न दिला सकती है.

Advertisement

Malamaal Weekend: नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) एक फिक्स्ड रिटर्न स्कीम है. इसमें इन्वेस्टमेंट करने पर टैक्स छूट भी मिलती है. यह स्कीम सरकार चला रही है. इस स्कीम के दो फायदे हैं एक तो बचत पर बेहतर रिटर्न मिलता है और दूसरा लोगों का सेविंग्स की दुनिया से वास्ता पड़ता है. ऐसे लोग जिन्होंने इससे पहले एफडी के अलावा किसी और इंस्ट्रूमेंट में निवेश नहीं किया है, मगर करना चाहते हैं और कर नहीं पा रहे हैं, उनके लिए एनएससी अच्छा ऑप्शन हो सकता है. ज्यादा जानकारी के लिए पूरा वीडियो देखें.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement