The Lallantop
Logo

आसान भाषा में: सऊदी अरब शराब की पहली दुकान क्यों खोल रहा है?

राजा ने सऊदी अरब में शराब पर पूर्ण बैन लगा दिया था. इसके बाद शराब रखने या पीने के लिए ज़ुर्माने, जेल, कोड़े और कुछ मामलों में देशनिकाले तक की सज़ा दी जाने लगी.

सऊदी अरब में 72 बरसों से चले आ रहे कानून में सऊदी सरकार कुछ ढील देने की तैयारी कर रही है. सात दशकों में पहली बार सऊदी अरब में अल्कोहल की दुकान खुलने जा रही है. लेकिन कुछ शर्तों के साथ. आज के आसान भाषा में समझेंगे कि सऊदी में शराब की वापसी कैसे हुई? शराब को लेकर सऊदी अरब और दूसरे इस्लामी देशों में क्या नियम है? सऊदी अरब की पोस्ट-ऑयल इकोनॉमी की कहानी क्या है? सभी जवाबों के लिए देखें वीडियो-