सऊदी अरब में 72 बरसों से चले आ रहे कानून में सऊदी सरकार कुछ ढील देने की तैयारी कर रही है. सात दशकों में पहली बार सऊदी अरब में अल्कोहल की दुकान खुलने जा रही है. लेकिन कुछ शर्तों के साथ. आज के आसान भाषा में समझेंगे कि सऊदी में शराब की वापसी कैसे हुई? शराब को लेकर सऊदी अरब और दूसरे इस्लामी देशों में क्या नियम है? सऊदी अरब की पोस्ट-ऑयल इकोनॉमी की कहानी क्या है? सभी जवाबों के लिए देखें वीडियो-