The Lallantop

संसद में आज: PM मोदी ने महाकुंभ पर क्या कहा जिससे हंगामा खड़ा हो गया?

लोकसभा में PM Modi, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू के साथ सदन पहुंचे. प्रयागराज Mahakumbh के आयोजन पर पीएम मोदी ने जैसे ही अपना भाषण शुरू किया तो विपक्ष नाराजगी जताने लगा. क्या हुआ? देखिए वीडियो.

संसद में आज के इस एपिसोड में देखिए कि महाकुंभ पर PM Modi ने संसद में क्या कहा? जिसे लेकर नेता विपक्ष समेत पूरे विपक्ष ने नाराजगी जताई. लोकसभा में एक घंटे तक वेल में क्यों प्रदर्शन करता रहा विपक्ष? Sonia Gandhi ने मोदी सरकार पर क्या आरोप लगाए? Priyanka Gandhi ने सदन ने क्या शिकायतें की जिस पर कृषि मंत्री Shivraj Singh ने क्या जवाब दिया? देखिए वीडियो.