ऐक्ट्रेस समांथा रूथ प्रभु अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट की वजह से चर्चा में हैं. उन्होंने हाइड्रोजन परॉक्साइड नेबुलाइज़ेशन की वकालत की है. मगर सोशल मीडिया पर डॉ. साइरिएक ऐबी फिलिप्स उर्फ़ ‘द लिवर डॉक’ (The Liver Doc) समेत कई डॉक्टर्स ने समांथा की आलोचना की है. डॉक्टरों ने कहा है कि वो ग़लत सूचना फैला रही हैं. ऐसी चीज़ को बढ़ावा दे रही हैं, जो नुक़सानदेह हो सकती है. पूरा मामला जानने के लिए देखें वीडियो-