रूमी की इस कहानी का जिक्र मरयम माफी अपनी किताब ‘द बुक ऑफ रूमी’ में करती हैं. ये कहानी बताती है कि रूमी के लिखने का तरीका कितना सरल था. कहानी कहीं से शुरू होकर कहीं खत्म होती है और एक बड़ी सीख देकर जाती है. उनकी कुछ कविताएं बेहद गहरी भी रहती थीं. पूरी कहानी जानने के लिए वीडियो देखें.