The Lallantop
Logo

तारीख: रोटी से क्यों डरने लगे थे अफसर? 1857 की क्रांति का ये राज सुलझ नहीं पाया?

साल 1857 में एक गांव से दूसरे गांव में रोटियां भेजी जा रही थीं. कोई व्यक्ति आता, गांव के प्रधान को रोटियां सौंप देता. जो आगे के गांव में कुछ और रोटियां भेज देते.

1857 की क्रांति के किस्सों में 'रोटी आंदोलन' (Roti Andolan) का नाम शायद ही सुनने में आता है, लेकिन इस साधारण सी रोटी ने ब्रिटिश हुकूमत की नींव हिला दी थी. कैसे? जानने के लिए वीडियो देखें.