एक दौर में प्राचीन रोमन साम्राज्य (Roman Empire) इंसानों को बड़ी संख्या में गुलाम रखता था. इतना कि ये गुलामी यहां के अर्थ, समाज और संस्कृति में समा गई थी. पर एक रोज क्रांति होती है. एक गुलाम जंजीरें तोड़ देता है. बगावत करता है. ऐसी कि रोमन साम्राज्य का तख्त हिल जाता है. ये था स्पार्टकस. ग्लैडिएटर लड़ाका- स्पार्टकस. पूरी कहानी के लिए जानने के लिए वीडियो देखें.