The Lallantop

गेस्ट इन दी न्यूजरूम: रॉबिन उथप्पा ने बताया रोहित-कोहली में अंतर, विराट की कप्तानी में युवराज और रायडू पर क्या बता गए?

Robin Uthappa Guest in the Newsroom के ताजा एपिसोड में हमारे मेहमान रहे. उन्होंने Gautam Gambhir, Virat Kohli, Rohit Sharma और MS Dhoni पर तो बात की ही. साथ ही, बुमराह की बॉलिंग और टीम के माहौल पर उन्होंने कई दिलचस्प चीज़ें बताईं.

गेस्ट इन दी न्यूजरूम में इस बार पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) आए. उन्होंने टीम इंडिया में ‘Mr Fix It’ वाली बहस, विराट कोहली, रोहित शर्मा के फ्यूचर पर खुलकर बात की. उथप्पा ने रोहित की कप्तानी और गंभीर की कोचिंग में टीम की लगातार असफलताओं पर भी बात की. उन्होंने विराट कोहली की कप्तानी में युवराज और रायडू को लेकर बड़ा दावा भी किया. गंभीर की कोचिंग पर भी उथप्पा ने बात की. धोनी के साथ दोस्ती, बुमराह की बॉलिंग और टीम के माहौल पर उथप्पा ने क्या कहा, जानने के लिए देखिए पूरा एपिसोड.