The Lallantop
Logo

राहुल की संभल यात्रा पर बवाल, लोकसभा में ओवैसी, कंगना ने क्या पूछा?

स्पीकर ने PM Modi के मंत्रियों को भरे सदन में क्या कह दिया?

Rahul gandhi की संभल यात्रा को लेकर जो उठापटक सड़क पर थी उसका असर संसद में भी दिखा. बवाल सिर्फ लोकसभा में नहीं, हुआ तो राज्यसभा में भी और इतना हुआ कि सभापति ने विपक्ष को ड्रामा करके मगरमच्छ जैसे आंसू ना बहाने की फटकार लगा दी. स्पीकर ने PM Modi के मंत्रियों को भरे सदन में क्या कह दिया? किसने मोदी मंत्रिमंडल से पूछ लिया कि फोन BSNL का है या JIO का और इन सब के बीच लोकसभा में ऐसा क्या हुआ कि आज का लंच ब्रेक रोक दिया गया. संसद में आज जो हुआ, उसे जानने के लिए देखिए 'संसद में आज शो' का ये एपिसोड