The Lallantop
Logo

दुनियादारी: जनरल इगोर की हत्या से रूस-यूक्रेन जंग पर क्या असर पड़ेगा?

इगोर किरिलोव की कहानी क्या है? उनकी हत्या रूस के लिए कितना बड़ा सेटबैक है?

तारीख 17 दिसंबर 2024. जगह रूस की राजधानी मॉस्को. समय- सुबह के 6 बजकर 12 मिनट. सब कुछ आम दिनों की तरह चल रहा था. शहर में गाड़ियां आ-जा रही थीं. लोग अपने-अपने काम में जाने के लिए उठ रहे थे. तभी मॉस्को के रियाज़ांस्की प्रॉस्पेक्ट इलाके में 2 शख्स एक बड़ी सी ईमारत से बाहर निकल रहे थे. जैसे ही वो बाहर निकले, पास खड़ी एक इलेक्ट्रिक स्कूटी में ज़ोरदार धमाका हुआ. धमाका इतना ज़ोरदार था कि उस इमारत की तीसरी मंज़िल तक की खिड़कियां टूट गई. इमारत का कुछ हिस्सा धमाके से झुलस भी गया. लोग धमाके की आवाज़ सुनकर अपने घरों से बाहर निकले तो देखा कि स्कूटी के चीथड़े उड़ चुके थे. देखें दुनियादारी.