The Lallantop
Logo

किताबी बातें: ‘सावरकर के अंदर नफ़रत बजबजा रही है’ डॉ. अम्बेडकर ने ऐसा क्यों कहा?

इस किताब में जिक्र है अम्बेडकर के शुरुआती दिनों के संघर्ष का. जिक्र अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर से बिना पासपोर्ट के लंदन तक सफर करने का भी.

ये किताबी बातें का 20वां एपिसोड है. आज के एपिसोड के लिए हमने प्रोफेसर आकाश सिंह राठौड़ द्वारा लिखी गई डॉ भीमराव अम्बेडकर की जीवनी  'बिकमिंग बाबासाहेब: द लाइफ एंड टाइम्स ऑफ भीमराव रामजी अम्बेडकर(Volume 1): बर्थ टू महाड(1891-1929)'.  के बारे में देखें वीडियो.