दिल की बातें दिल में ना रह जाएं, इसलिए बाजदफा कह दिया जाता है कि दिल पर हाथ रख सच कहिए. पर दिल पर हाथ रख क्या हर दफे सच ही कहा जाता है. बहुत दिलचस्प नजारा था आज तब जब सदन में मल्लिकार्जुन खरगे कह रहे थे दिल पर हाथ रखकर कह दीजिए. किससे कही गई थी यह बात, जवाब क्या आया. यह भी बताएंगे. पर पहले एक सलाह का किस्सा सुनना जरूरी है. राहुल और प्रियंका गांधी को क्लास में भेजने की नसीहत. पर बातें नसीहतों तक कहां ही सीमित रहती हैं. शामिल होते हैं, तंज, शायरियां. आज की कहासुनी. जिसमें आपके हिस्से की बात है. उसे लेकर हाजिर है आपका शो संसद में आज.
संसद में आज: प्रियंका गांधी के सामने, राहुल पर गुस्साए मोदी के मंत्री, खरगे बहुत नाराज हो गए
संसदीय कार्य मंत्री ने नेता विपक्ष राहुल गांधी का नाम लिए बिना उन्हें सवालों में घेर लिया. हाथ में संविधान की कॉपी से लेकर नीले रंग की टीशर्ट पर तंज किया गया.