The Lallantop
Logo

प्रियंका गांधी को संसद में आया गुस्सा, ओम बिरला ने सुना डाला

पीएम मोदी के सामने आज वेल में क्यों पहुंच गया विपक्ष?

शीतकालीन सत्र का आखिरी दिन था. कितना कामकाज हुआ और कितना रह गया. सबका हिसाब होगा लेकिन हिसाब देगा कौन? हमारे माननीय सांसद जो संसद परिसर में मनभर हंगामा किए, धक्का-मुक्की किए और वो भी ऐसी कि संसद को अखाड़ा बना दिया. शोर इतना कि सत्र ठीक ठाक ढंग से चल भी नहीं पाया. कितना चला और कितना चलना चाहिए था इसके बारे आपको विस्तार से बताएंगे. बताएंगे तो ये भी कि अडानी के मुद्दे शुरू हुआ सत्र खत्म किस मुद्दे पर हुआ. पीएम मोदी के सामने आज वेल में क्यों पहुंच गया विपक्ष, प्रियंका ने भाई राहुल के बचाव क्या कहा?देखिए- 'संसद में आज' शो में