अफ्रीकी देश अंगोला. यहां के हुआंबो में एक जिंदा माइनफील्ड. यानी ऐसी जमीन जिसके नीचे मौत दबी थी. जिसके ऊपर चहलकदमी कर रही थी, सफेद शर्ट, खाकी पैंट और भूरे जूतों में एक राजकुमारी. लेकिन ये राजकुमारी बारूद के इस ढेर पर चलने को क्यों आमादा थीं? लैंडमाइंस के खतरे को दुनिया को बताने के लिए ही इंटरनेशनल रेड क्रास ने - 15 जनवरी, 1977 को व्हेल्स की राजकुमारी यानी प्रिंसेस डायना को बुलाया था. जिन्होंने जानलेवा लैंडमाइंस के खिलाफ लड़ाई में ये कदम उठाए थे. क्या है पूरी कहानी, जानने के लिए देखें तारीख का ये एपिसोड.