The Lallantop
Logo

आसान भाषा में: PM Modi ने जिस बछिया का स्वागत किया वो कौन सी गाय है?

पुंगनूर प्रजाति (Punganur Cow Breed Welcomed by PM Modi) की एक वयस्क गाय की औसतन हाइट महज ढाई से तीन फ़ीट ही होती है. बाकी गायों के मुकाबले इनकी दूध देने की क्षमता भी करीब एक चौथाई ही होती है.

14 सितम्बर को प्रधानमंत्री मोदी ने x पर एक श्लोक का हिस्सा पोस्ट किया. ‘गाव: सर्वसुख प्रदा:’ . माने गाय सभी को सुख देती है. प्रधानमंत्री मोदी ने ये पोस्ट अपने सरकारी आवास में आये एक नए मेहमान 'दीपज्योति' के लिए किया था. प्रधानमंत्री आवास में पली पुंगनूर प्रजाति की गाय ने एक नव वत्सा यानी बछिया को जन्म दिया है. पुंगनूर प्रजाति की एक वयस्क गाय की औसतन हाइट महज ढाई से तीन फ़ीट ही होती है. बाकी गायों के मुकाबले इनकी दूध देने की क्षमता भी करीब एक चौथाई ही होती है. इसके बावजूद कई राज्यों, मसलन आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में इसे किसान पालते हैं. देश और प्रदेशों की सरकारें इसके लिए स्कीम निकालती हैं और देश के प्रधानमंत्री इसे अपनी गोद में खिलाते हैं. इस वीडियो में जाते हैं?