The Lallantop
Logo

नेतानगरी: नरेंद्र मोदी के बाद कौन बनेगा PM? INDIA गठबंधन और कांग्रेस के नेतृत्व को लेकर जनता के मन में क्या है?

N Biren Singh ने हिंसा के लंबे दौर के बाद भी इतनी देर से Manipur के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा क्यों दिया? इस्तीफे से ठीक पहले की कहानी क्या है? Maharashtra में क्या Sharad Pawar, Eknath Shinde की तारीफ करके फडणवीस को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं? देखिए इस हफ्ते Netanagari में.

नेतानगरी के पहले सेगमेंट में ‘मूड ऑफ द नेशन’ पर (India Today-C Voter's survey Mood of the Nation) चर्चा की गई, जिसमें ये जानने की कोशिश हुई कि अगर आज चुनाव हो जाएं, तो नेताओं और राजनीतिक दलों को कितनी परेशानी होगी? मोदी और राहुल में से अगले पीएम के तौर पर जनता किसे पसंद करती है? इसके बाद चर्चा महाराष्ट्र की हुई, जहां विपक्षी नेता शरद पवार एकनाथ शिंदे की तारीफ कर रहे थे. इस बात पर भी चर्चा हो रही है कि क्या बीजेपी शिंदे के समानांतर किसी और नेता को मैदान में उतारने की कोशिश कर रही है? क्या उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की शिवसेना में अभी एक और तोड़फोड़ होनी बाकी है? इसके बाद, चर्चा हुई कि मणिपुर में मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने हिंसा के लंबे दौर के बाद भी इतनी देर से इस्तीफा क्यों दिया? इस्तीफे से ठीक पहले की कहानी क्या है(N Biren Singh resignation inside story)? देखिए नेतानगरी की ये चर्चा.