तारीख़. जिसमें हम सुनाते हैं उस तारीख़ से जुड़ी हुई भारत की ऐतिहासिक कहानियां. आज 2 दिसंबर 2021 हैे. आज की तारीख का संबंध भोपाल गैस त्रासदी से. भोपाल की यूनियन कार्बाइड कम्पनी घाटे में थी और कीटनाशक उत्पादन का काम, जो कई महीने से ठप पड़ा था, एक महीने पहले ही दुबारा चालू हुआ था. फ़ैक्टरी में 68 हज़ार लीटर क्षमता के तीन स्टोरेज टैंक बने थे. नम्बर था E610, E611, and E619. लिक्विड मिथाइल आइसो साइनाइड (MIC) का उत्पादन कर इनमें स्टोर किया जाता था. जो आगे जाकर कीटनाशक बनाने के काम में आती थी. देखिए वीडियो.