The Lallantop
Logo

आसान भाषा में: क्या है CPA जिसकी मांग पद्म पुरस्कार विजेता डॉक्टर्स ने पीएम मोदी से की है ?

.70 से अधिक पद्म पुरस्कार विजेता डॉक्टरों ने भी इस बारे में पीएम मोदी को खत लिखा है. सभी की एक ही मांग है, CPA.

27 नवंबर 1973 की रात बंबई के किंग एडवार्ड्स मेमोरियल अस्पताल में अरुणा रामचंद्र शानबाग नाम की नर्स का रेप हुआ. रेप के दौरान शानबाग के साथ ऐसी बर्बरता हुई को ज़िंदगी भर के लिए कोमा में चली गईं. KEM अस्पताल की नर्सें हड़ताल पर चली गईं. वो अरुणा के लिए सुरक्षा और इलाज मांग रही थीं. और चाहती थीं कि बंबई के अस्पतालों में नर्सों के लिए वर्किंग कंडीशन्स में सुधार हो. ये भारत के इतिहास में पहली बार था, कि मेडिकल प्रोफेश्नल्स अपने लिए काम के दौरान सुरक्षा मांग रहे थे. कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक ट्रेनी डॉक्टर के रेप और हत्या के विरोध में 17 अगस्त को देशभर के सभी छोटे और बड़े अस्पतालों में डॉक्टर 24 घंटे के लिए हड़ताल पर चले गए थे. इसके दो दिन बाद भी राजधानी दिल्ली के कई मेडिकल कॉलेजों में रेज़िडेंट डॉक्टर हड़ताल पर हैं और ओपीडी सेवाएं प्रभावित हैं.70 से अधिक पद्म पुरस्कार विजेता डॉक्टरों ने भी इस बारे में पीएम मोदी को खत लिखा है. सभी की एक ही मांग है. CPA. माने सरकार सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट. क्या होता है CPA, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.