उद्योगपति रतन टाटा के निधन के बाद टाटा ट्रस्ट में उनके उत्तराधिकारी की खोज उनके भाई नोएल टाटा पर जाकर खत्म हुई है. कौन हैं नोएल टाटा? और उन्हें किन मानकों पर सेलेक्ट किया गया है? आज के दी लल्लनटॉप शो में इस पर विस्तार से बात करेंगे. इसके अलावा, समाजवादी पार्टी के मुखिया और लोकसभा सांसद अखिलेश यादव और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच नोकझोंक पर भी बात करेंगे. इसके केंद्र में है लखनऊ में मौजूद एक 18 मंज़िला इमारत. इस पूरे विवाद को समझेंगे.