The Lallantop

नेता नगरी: विधानसभा चुनाव के नतीजों वाले दिन इस राज्‍य का एग्जिट पोल पलटेगा?

नेतानगरी में इस हफ्ते क्या एग्जिट पोल एग्जेक्ट पोल साबित होंगे? या इस राज्य में नतीजे एग्जिट पोल से उलट होने वाले हैं? गहलोत राजस्थान का रिवाज बदल देंगे या शिवराज का राज कायम रहेगा?

नेता नगरी दी लल्लनटॉप का वीकली पॉलिटिकल शो है. आज नेता नगरी में बात करेंगे, 

- क्यों लोग मध्य प्रदेश के एग्जिट पोल पर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं? 

-राजस्थान चुनाव में काफी ज्यादा टक्कर रहने वाली है. 

-क्या भूपेश बघेल फिर से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बनेंगे?

-मिजोरम में दिल्ली के जैसा कौन सा जादू हो गया? 

-किन वजहों से चुनाव के नतीजे बदल सकते हैं?