नेता नगरी में इस हफ्ते मिशन कश्मीर की बात, BJP घाटी में दाखिल होने के जिस एंट्री गेट को भेदने की प्लानिंग में लगी थी. वहीं पर जंग कई मोर्चों पर खुल गई है. महबूबा मुफ़्ती, उमर अब्दुल्ला अपने-अपने दांव खेल रहे हैं. लद्दाख में विरोध प्रदर्शनों ने BJP की टेंशन बढ़ाई है. वहीं लल्लनटॉप के रिपोर्टर्स ने नेतानगरी में मणिपुर से लेकर जोधपुर का हाल बताया ये सब कुछ जानने के लिए देखिए नेतानगरी का ये एपिसोड.