नेता नगरी. दी लल्लनटॉप का वीकली पॉलिटिकल शो है. आज नेता नगरी में हम चर्चा करेंगे लोकसभा में पहले चरण की वोटिंग पर. हवा का रुख किस तरफ है. क्या बीजेपी के बड़े नामों को अपनी सीट बचाने में परेशानी होगी? पश्चिमी यूपी में किसका दबदबा है? क्या DMK तमिलनाडु में क्लीन स्वीप करेगी? या बीजेपी को अपना खाता खोलने का मौका मिलेगा. साथ ही चर्चा करेंगे कि यूपी में मायावती की बसपा किसका गेम बिगाड़ सकती है.और क्या बीजेपी को राजपूतों के विरोध के बाद नुकसान झेलना पड़ेगा.जानेंगे आज नेता नगरी के एपिसोड में.