The Lallantop
Logo

तारीख़: फांसी की सजा के पहले नाथूराम गोडसे ने कोर्ट में क्या दलील दी थी?

93 पेज का बयान आज ही के दिन कोर्ट में पढ़ा गया था.

तारीख़. जिसमें हम सुनाते हैं उस तारीख़ से जुड़ी भारत की ऐतिहासिक कहानियां. आज 8 नवंबर है और आज की तारीख़ का संबंध है नाथूराम गोडसे से. दरअसल, जब उसे फांसी की सजा सुनाई गई तब उसने अपने 6 घंटे के वक्तव्य में विस्तार से बताया कि गांधी की हत्या के पीछे क्या कारण था? ये एक 93 पेज का बयान था जो आज ही के दिन यानी आठ नवंबर 1949 के दिन कोर्ट में पढ़ा गया था.  देखिए वीडियो.