इटली के शिल्पकार, पेंटर, कवि और आर्किटेक्ट माइकलेंजेलो इतिहास में सबसे महान कलाकारों में से एक माने जाते हैं. कला की दुनिया के पहले सेलिब्रिटी जिनकी कला की छाप 500 साल बाद भी साफ दिखती है. नहीं दिखती तो बस एक चीज, इनके दस्तखत. दरअसल माइकलेंजेलो ने 40 से भी ज्यादा मूर्तियां बनाईं. स्लेव्स, मोजेज़, डॉन एंड डस्क, और सबसे ज़्यादा फेमस बुत - डेविड. शिल्पकला का नायाब नमूना जिसकी मिसाल आज भी दी जाती है. लेकिन इस पर भी माइकलेंजेलो ने दस्तखत नहीं किए. किसी बुत पर नहीं किए, सिवाय एक के. वेटिकन सिटी के सेंट पीटर्स में मौजूद - पिएटा. लेकिन एक रोज़ बाइबल पढ़ने वाले एक शख्स ने ही इस बुत पर कई हथौड़े चलाए, और इसे बुरी तरह तोड़कर रख दिया. क्या है पूरी कहानी, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.