पॉल डेविस अपनी किताब में इतिहास की सौ सबसे निर्णायक लड़ाईयों में भारत में हुए कुछ युद्धों को शामिल करते हैं. इनमें एक था तराइन का युद्ध. ये वो युद्ध था, जिसे भारतीय महाद्वीप की दशा और दिशा को हमेशा के लिए बदलकर रख दिया. तराइन के युद्ध में मुहम्मद गोरी की जीत हुई. और इसी के बाद उदय हुआ दिल्ली सल्तनत का. इस एपिसोड में इस लड़ाई के बारे में विस्तार से जानेंगे. वीडियो देखें.