संसद में आज के इस शो में हम आपको संसद के अंदर होने वाली कागजी कार्यवाही के बारे में भी बताएंगे. शीतकालीन सत्र का दूसरा हफ्ता. छठा दिन और खूब सारा हंगामा. और इन सब के बीच मीटिंग पर मीटिंग. जिससे हासिल कुछ हो नहीं रहा. संसद शुरू तो हुई,मगर चाइनीज माल की तरह, जो चल नहीं रहा. जितना चला उसमें हुआ ये कि मंत्री जी भाषण दे रहे थे, पीछे कानाफूसी चल रही थी. राज्यसभा में किसने सोनिया गांधी के सामने चिल्ला कर वो वाला नारा लगा दिया, प्रियंका गांधी और स्पीकर ओम बिरला की बंद कमरे मुलाकात में क्या बात हुई. बात को मर्फी लॉ की भी हुई. तो किसने सभापति से संरक्षण मांग लिया? देखें वीडियो.