The Lallantop
Logo

गौर गोपाल दास ने आधुनिकता, अध्‍यात्‍म, जीवन की उलझनों से जुड़े हर सवाल का जवाब दे दिया

अड्डा में शामिल नहीं हो पाए तो ये फुल वीडियो देख डालिए.

लल्‍लटॉप अड्डे में जब मोटिवेशनल स्‍पीकर गौर गोपाल दास आए तो नौजवानों ने अपनी उलझनों से जुड़े सवाल पूछ लिए, गौर गोपाल दास ने भी उन्‍हें निराश नहीं किया और उनकी हर उलझन को सुलझाने की टिप्‍स दीं. करियर, नौकरी से जुड़े बड़े फैसले लेते वक्‍त क्‍या करें, टेंशन से कैसे बचें, ये सब तो गौर गोपाल दास ने बताया ही, साथ ही अध्‍यात्‍म और गीता से जुड़ी ऐसी बातें भी बताईं जो लोग पढ़ते और सुनते तो हैं लेकिन उनका असली मतलब नहीं समझ पाते.