CIA - Central Intelligence Agency- दुनिया की सबसे ताकतवर ख़ुफ़िया एजेंसी. पिछले 100 सालों में दुनिया के जितने तख्तापलट हुए. अगर उनकी कहानी पढ़ेंगे तो आपको CIA के फुट प्रिंट्स मिलेंगे. कोल्ड वॉर के दौर में अगर कोई देश अमेरिका की बात अनसुनी करता, CIA पीछे लग जाती थी. और एक बार CIA पीछे लग गई तो, आपकी खैर नहीं.
दूसरे देशों की क्या कहें, खुद अपने देश के नागरिकों पर CIA जासूसी कर चुका है. CIA पर अपने ही नागरिकों के ऊपर साइकोलॉजिकल एक्सपेरिंट्स के आरोप हैं.
कैसे काम करती हैं CIA?
क्या है इस संस्था का इतिहास?
CIA में एजेंट्स की भर्ती कैसे होती है?
CIA ने किन किन ऑपरेशन्स को अंजाम दिया?