The Lallantop
Logo

बैठकी: Mirzapur वेब सीरीज़ वाले 'शरद शुक्ला' ने लल्लनटॉप को बताया पहले Ali Fazal कौन सा रोल करने वाले थे?

Mirzapur वेब सीरीज के एक्टर Anjumm Shharma ने सीरीज़ में शरद शुक्ला का किरदार निभाया है. वो लल्लनटॉप की बैठकी में बतौर मेहमान शामिल हुए और खूब सारी बातें की.

इस बार बैठकी में हमारे मेहमान हैं मिर्ज़ापुर वेब सीरीज के एक्टर अंजुम शर्मा. अंजुम ने सीरीज में शरद शुक्ला का किरदार निभाया है. सौरभ द्विवेदी से बातचीत के दौरान अंजुम ने सीरीज की कास्टिंग की कहानी सुनाई. बताया कि पहले अली फज़ल कौन सा किरदार निभाना चाहते थे. साथ ही ‘सत्या’ की कास्टिंग के दौरान के किस्से सुनाएं और साझा किया मानव कौल के साथ काम करने का अपना अनुभव. एक और किस्सा भी सुनाया जब थियेटर में एक्टिंग के दौरान जब अनुराग कश्यप को करीब दो-ढाई घंटे के लिए कमरे में बंद कर दिया गया था. पूरी बातचीत सुनने के लिए देखें बैठकी का ये एपिसोड.