इस बार बैठकी में हमारे मेहमान हैं मिर्ज़ापुर वेब सीरीज के एक्टर अंजुम शर्मा. अंजुम ने सीरीज में शरद शुक्ला का किरदार निभाया है. सौरभ द्विवेदी से बातचीत के दौरान अंजुम ने सीरीज की कास्टिंग की कहानी सुनाई. बताया कि पहले अली फज़ल कौन सा किरदार निभाना चाहते थे. साथ ही ‘सत्या’ की कास्टिंग के दौरान के किस्से सुनाएं और साझा किया मानव कौल के साथ काम करने का अपना अनुभव. एक और किस्सा भी सुनाया जब थियेटर में एक्टिंग के दौरान जब अनुराग कश्यप को करीब दो-ढाई घंटे के लिए कमरे में बंद कर दिया गया था. पूरी बातचीत सुनने के लिए देखें बैठकी का ये एपिसोड.