गेस्ट इन दी न्यूजरूम में इस बार सिंगर मीका सिंह आए. उन्होंने राखी सावंत को जबरन किस करने, सोनू निगम से लड़ाई, दुबई में अरेस्ट होने पर खुलकर बात की. पुष्पा-2 के टाइटल सॉन्ग को गाने के पीछे की कहानी भी बताई. गुरदास मान, दलेर मेहंदी से लेकर सिद्धू मूसेवाला पर भी मीका ने बात की. इस इंटरव्यू में अपने हर विवाद पर मीका ने जवाब दिया. हनी सिंह और बादशाह की लड़ाई में मीका सिंह ने किसके लिए ‘बाप’ शब्द का इस्तेमाल किया जानने के लिए देखें सौरभ द्विवेदी के साथ पूरा इंटरव्यू.