दुनिया की आबादी 8 अरब तक पहुंच गई, भारत इस मील के पत्थर में सबसे बड़ा योगदानकर्ता था, दुनिया की आबादी में भारत ने 17 करोड़ लोगों को जोड़ा. वहीं यूएन के मुताबिक इस बार चीन का दुनिया की आबादी बढ़ाने में कोई खास योगदान नहीं रहा. जिसका वैश्विक जनसंख्या में अगले अरब में योगदान नकारात्मक होने का अनुमान है. बढ़ती जनसंख्या के कारणों के बारे में लल्लनटॉप ने आम लोगों से बात की. देखिए ये मजेदार रिएक्शंस.