The Lallantop
Logo

किताबवाला: क्या महात्मा गांधी दलितों के हाथ का खाना नहीं खाते थे? गोवंश की हत्या समेत क्या राज खुले?

जिसमें हम चर्चा करते हैं कि जाति की समस्या के खिलाफ गांधी की रणनीति क्या थी. निशिकांत हमें गांधी के अहिंसा के सिद्धांत और उनके खाने की आदतों के बारे में बताते हैं.

किताबवाला के इस एपिसोड में हम निशिकांत कोलगे की किताब गांधीज अगेंस्ट कास्ट पर चर्चा करेंगे. जिसमें हम चर्चा करते हैं कि जाति की समस्या के खिलाफ गांधी की रणनीति क्या थी. निशिकांत हमें गांधी के अहिंसा के सिद्धांत और उनके खाने की आदतों के बारे में बताते हैं. गांधी ने सूरत के एक बछड़े और 60 कुत्तों की हत्या क्यों चुनी? इतने सारे अनसुलझे सच सुनने के लिए शामिल हों.