गेस्ट इन दी न्यूजरूम में इस बार एक्टर लिलिपुट आए. उन्होंने मिर्जापुर में दद्दा त्यागी, विक्रम बेताल में काम करने पर बात की. लिलिपुट ने इंडस्ट्री के बड़े नामों के साथ काम करने पर भी बात की. उन्होंने धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, कमल हासन के साथ काम करने पर बात की. करण जौहर के साथ उनकी अनबन पर भी लिलिपुट खुलकर बोले. शाहरुख के लिए फिल्म लिखने पर लिलिपुट ने सौरभ द्विवेदी को क्या बताया, जानने के लिए देखें पूरी वीडियो.