पलक्कड़ ज़िले में पश्चिमी घाट की गोद में भारतपुज्झा नदी बहती है. इसी नदी किनारे एक गांव है. मन्कारा. यहां मातृवंशीय परंपरा मानने वाले नायरों के कभी सैकड़ों परिवार रहते थे. इन्ही में से एक खानदान में 11 जुलाई 1857 को चित्तूर का जन्म हुआ. चित्तूर शंकरन नायर. हालिया चर्चित परिचय ये है कि जल्द रिलीज़ हो रही फिल्म केसरी चैप्टर 2 शंकरन नायर के जीवन पर ही आधारित है. अक्षय कुमार लीड रोल में हैं. क्या कहानी है चित्तूर शंकरन नायर की? क्यों उनके बारे में लिखा गया कि यही वो शख़्स है, जो अंग्रेज़ों को घसीटने की कुव्वत रखता है? जानने के लिए देखें तारीख का ये एपिसोड.