लल्लनटॉप के वीकली टॉक शो बैठकी में इस बार हमारे मेहमान हैं महाराष्ट्र के क्लासिकल सिंगर महेश काले. महेश ने संगीत के अलग अलग घरानों के बीच मेलजोल ना होने के पीछे वजह बताई. साथ ही कई बड़े गायकों को लेकर भी बात की. इसके साथ महेश ने कई क्लासिकल सॉन्ग भी गाए जिन्हें सुनकर आप भी वाह कहेंगे. पूरी बातचीत देखने के लिए देखें बैठकी का ये पूरा एपिसोड.