The Lallantop
Logo

कहानी गुजरात के अकेले आदिवासी मुख्यमंत्री की

नेता बनने से पहले इंजीनियर था. मुख्यमंत्री बना और गुजरात में नहर के जरिए नर्मदा का पानी पहुंचने लगा.

अमर सिंह चौधरी कुल सात बार विधानसभा के सदस्य बने. चार बार वो अपने गृह तालुके व्यारा से विधायक बने. व्यारा विधानसभा क्षेत्र दक्षिण गुजरात के तापी जिले का हिस्सा है. यह गुजरात और महाराष्ट्र का सीमावर्ती जिला है. तीन बार वो ब्रम्हखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे. यह विधानसभा उत्तर गुजरात राजस्थान से सटे साबरकांठा जिले का हिस्सा है. अमर सिंह गुजरात के पहले और फिलहाल तक आखिरी आदिवासी मुख्यमंत्री थे. सूबे की 18 फीसदी आदिवासी आबादी उन्हें आज भी इज्ज़त के साथ याद करती है. गुजरात के इस सीएम की पूरी कहानी जानने के लिए देखिए ये वीडियो.