लल्लनटॉप के वीकली टॉक शो बैठकी में इस बार हमारे मेहमान हैं मशहूर क्रिमिनल लॉयर और कभी जज रहे Bharat Chugh. सिद्धांत मोहन के साथ इस बातचीत में Bharat Chugh ने अतुल सुभाष केस पर विस्तार से चर्चा की. तलाक और एलिमनी (Divorce and Alimony) को लेकर लोगों को कानूनी लड़ाई कैसे लड़नी चाहिए, ये भी बताया. क्या बातें हुईं, जानने के लिए देखिए बैठकी का ये पूरा एपिसोड.