The Lallantop

गेस्ट इन दी न्यूजरूम: 'द ग्रेट खली' ने WWE की फाइट्स और अपने ऊपर बने मीम्स पर क्या बता दिया?

खली ने इस बातचीत में बताया WWE की फाइट्स स्क्रिप्टेड होती हैं या असली?

लल्लनटॉप के खास शो 'गेस्ट इन दी न्यूज़रूम' में इस बार हमारे मेहमान हैं WWE रेसलर और वर्तमान में सोशल मीडिया पर अपनी रील्स के लिए मशहूर 'द ग्रेट खली'. खली ने इस बातचीत में बताया WWE की फाइट्स स्क्रिप्टेड होती हैं या असली? साथ ही उन्होंने अपने ऊपर बने मीम्स पर भी बात की. क्या बातचीत हुई खली से, जानने के लिए देखें पूरा एपिसोड.