गेस्ट इन द न्यूजरूम के इस एपिसोड में हमारे मेहमान हैं वेदांता ग्रुप के चेयरमैन और अरबपति कारोबारी अनिल अग्रवाल. अनिल अग्रवाल ने वेदांता पर लगे आरोपों के बारे में खुलकर बात की. इस बातचीत में उन्होंने 1973 में 19 साल की उम्र में घर छोड़कर मुंबई आने और फिर एकदम से शुरुआत करके अरबपति बनने तक के अपने सफर को साझा किया. साथ ही हर्षद मेहता, पीएम मोदी और राहुल गांधी पर भी चर्चा की. अनिल अग्रवाल ने बताया कि क्या इस देश में कारोबार करने के लिए राजनीतिक चंदा देना जरूरी है. उन्होंने हफ्ते में 70 और 90 घंटे काम करने की बहस को भी संबोधित किया. क्या बातें हुईं अनिल अग्रवाल से, जानने के लिए देखें गेस्ट इन द न्यूजरूम का ये एपिसोड.