Pahalgam Terror Attack में जान गंवाने वालों में एक नाम सैयद आदिल हुसैन शाह का भी है. वह अपने परिवार में एकमात्र कमाने वाले थे. खच्चर चालक सैयद आदिल हुसैन शाह दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के हापतनार के रहने वाले थे. वो टूरिस्ट्स को सैर करा कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे. पूरा देश आदिल के साहस और जज्बे को सलाम कर रहा है. कश्मीर में ग्राउंड जीरो पर मौजूद लल्लनटॉप की टीम पहुंची आदिल के घर. वहां पर टीम की मुलाकात हुई आदिल के परिजनों से. क्या कहा उन्होंने? आदिल के कच्चे मकान में लल्लनटॉप टीम को क्या दिखा? जानने के लिए देखें कश्मीर से ये ग्राउंड रिपोर्ट.