The Lallantop

बैठकी: Dhoni ने मिलने क्यों बुलाया? Jaani से झगड़ा, गाने, B Praak पर Saurabh और Harrdy Sandhu की Baithki

Hardy Sandhu के गाने Backbone और Horn Blow को रिलीज के बाद खूब तारीफें मिली थीं.

लल्लनटॉप के खास शो बैठकी के इस बेहद मजेदार एपिसोड में हार्डी संधू ने पहले कभी नहीं देखी गई तरह की बातें कीं. लल्लनटॉप के संपादक सौरभ द्विवेदी से बातचीत में संधू ने बताया कि उन्होंने क्रिकेट छोड़कर संगीत क्यों चुना? जानी और बी प्राक के साथ उनका रिश्ता कैसा है? रणवीर सिंह से तुलना के बारे में उन्हें कैसा लगता है? और साथ ही हार्डी संधू न उनके जीवन की ढेरों मनोरंजक, दिल को छू लेने वाली कहानियां सुनाईं. इस इंटरव्यू में क्रिकेट के मैदानों से लेकर संगीत चार्ट तक, हार्डी ने पूरी ईमानदारी के साथ अपने सफर के संघर्ष और मस्ती को साझा किया है. हार्डी ने ये भी बताया कि उनका टीमवर्क कैसे हिट गानों के रूप में सामने आता है. अगर आपको उनके गाने पसंद हैं या जानना चाहते हैं कि एक क्रिकेटर कैसे हिट सिंगर बन गया तो बैठकी यह जरूर देखें.